26 May, 2007

गुज़रे ज़माने

वो सूरज कि पहली किरण का चमकना
हरी घास पे ओस का जगमगाना
वो चिड़िया के बच्चे का डाली पे गाना
वो तितली का फूलों को छूकर के जाना
वो मंज़र, वो सूरज, वो पल याद आये
वो गुज़रे ज़माने, वो फिर याद आये

वो गरमी में माथे से टपका पसीना
ठिठुरती हुई सर्दियों का महीना
वो बारिश के पानी का सडकों पे थमना
वो पतझड़ में पत्तों का शाखों से झड़ना
वो मौसम, वो पत्ते, वो दिन याद आये
वो गुज़रे ज़माने, वो फिर याद आये

वो यारों का मिलके ठहाके लगाना
मोहब्बत भरी दास्तानें सुनाना
वो लड़ना झगड़ना वो गाना बजाना
वो हँसते हुए सारे गम भूल जान
वो साथी, वो नग़मे, वो सब याद आये
वो गुज़रे ज़माने, वो फिर याद आये

Stumble Upon Toolbar